शुक्रवार, 1 मई 2009

जनता तेरी ही जय हो.....


गरीबी का नाश हो, ना भूख हो ना भय हो
इस बार चुनाव में जनता तेरी ही जय हो
ना मरे अब कोई किसान,अच्छे बुरे की हो पहचान
अब न कोई ले सके हमारे हौसलों का इम्तिहान
दुश्मन से टकराने को हर कदम निर्भय हो
इस बार चुनाव में जनता तेरी ही जय हो
हर हाथ को काम मिले,हर चेहरे पर हो मुस्कान
विकास की बंदरबांट में छूट न पाये कोई इंसान
जन जन के वोट से सबकी किस्मत तय हो
इस बार चुनाव में जनता तेरी ही जय हो
ना मज़हब की दीवारें हों,जात पांत पर ना हो ध्यान
नेता वही जो रह ना पाये लोगों के दुख से अनजान
सत्ता के सुख पर निस्वार्थ की विजय हो
इस बार चुनाव में जनता तेरी ही जय हो
बहुत हुए अब झूठे वादे,मिटने ना देंगे देश की शान
आओ संसद से हटाएं दागियों का नामोनिशान
देश में विकास की एक नयी लय हो
इस बार चुनाव में जनता तेरी ही जय हो